4 नवंबर, 1974 की याद में
-----------------
जब बौराई पुलिस के लाठी प्रहार से
जयप्रकाश नारायण मूर्छित हो गये थे
-----------------------
सुरेंद्र किशोर
----------------
बौराई पुलिस ने 4 नवंबर, 1974 को जयप्रकाश नारायण पर लाठी प्रकार कर उन्हें मूर्छित कर दिया था।
वहां मौजूद छायाकार सत्यनारायण दूसरे के अनुसार, मूच्र्छित जेपी को सर्वाेदय नेता बाबूराव चन्दावार और समाजवादी युवा नेता रघुपति ने संभाला।
उससे पहले जेपी पर हुए एक प्रहार को रोकने के लिए उस जीप पर सवार नानाजी ने अपना हाथ आगे कर दिया और उससे नानाजी घायल हो गये।
उस दिन पटना के आयकर गोलबंर के पास जुलूस के साथ पहुंची जेपी की जीप को इंगित करके पुलिस ने अश्रुगैस का गोला भी मारा था।
वह गोला उस जीप के पास इकट्ठी महिलाओं में से मेरी पत्नी रीता सिंह के सिर पर गिरा।
उससे वह बुरी तरह झुलस गई।
बेहोश हो गयी।
अर्ध सैनिक बल के जवान बेहोश रीता को पास के नाले में फेंकने का उपक्रम कर ही रहे थे कि बिहारी साव लेन (पटना)की आन्दोलनकारी महिला गिरिजा देवी ने
पुलिस से विनती की।
कहा कि यह मेरी बेटी है,इसे छोड़ दीजिए।
उस कारण रीता की जान बची।
----------------
कल्पना कीजिए, यदि अश्रुगैस का वह गोला उम्र दराज जेपी के सिर पर गिरा होता तो क्या होता ?
मेरी पत्नी लंबे समय तक पटना मेडिकल काॅलेज अस्पताल में
इलाजरत रही थी।
उस घटना में घायलों में नानाजी देशमुख और अली हैदर तथा कुछ अन्य भी उसी अस्पताल में थे।
पुलिस की निर्मम पिटाई से सबसे अधिक घायल बुजुर्ग अली हैदर (गया निवासी) थे जो बाद में बिहार सरकार के मंत्री बने।
जयप्रकाश नारायण घायलों से मिलने दो बार पटना मेडिकल काॅलेज के राजेंद्र सर्जिकल वार्ड गये थे।दोनों बार मेरी पत्नी के बेड के पास भी गये और चिकित्सकों से कहा कि इसके इलाज में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।
------------
सन 1977 में बिहार विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का चयन होने लगा। जेपी ने पूछा--‘‘क्या उस लड़की का आवेदन पत्र नहीं है जिसके सिर पर अश्रु गैस का गोला गिरा था ?’’
याद रहे कि आवेदन पत्र नहीं था।
गत 5 जून, 2024 को ‘संपूर्ण क्रांति’ दिवस पर जब रीता पटना के कदम कुआं स्थित जेपी मूत्र्ति पर माला चढ़ाने गयी थी तो माननीया तारा सिन्हा ने उससे कहा कि ‘‘रीता, तुम्हें दादा (जेपी) ही टिकट देना चाहते थे । समझो कि तुम एम.एल.ए.बन गयी।’’
तारा सिन्हा डा.राजेंद्र प्रसाद की पोती हैं।
----------------
दरअसल इमरजेंसी (1975-77) में बड़ौदा डायनामाइट षड्यंत्र केस के सिलसिले में सी.बी.आई.बेचैनी से मेरी तलाश कर रही थी।मैं मेघालय के फुलबाड़ी (गारो हिल्स जिला)नामक छोटे स्थान में जाकर छिप गया था।
वहां मेरे बहनोई का व्यापार था। वहां गैर कांग्रेसी सरकार थी। इसलिए वहां इमरजेंसी का अत्याचार नहीं था।
इस बीच हम पति-पत्नी ने तय किया था कि हम दोनों में से कोई एक ही राजनीति में रहेगा,दूसरा घर चलाने के लिए नौकरी करेगा। (क्योंकि उससे पहले एक समाजवादी कार्यकर्ता के रूप में 1966-67 से बाद तक भारी आर्थिक परेशानी और अपमान झेलने पड़े थे।)
सन 1977 के चुनाव से पहले ही बिहार सरकार ने प्राप्तांकों के आधार पर शिक्षकों की बहाली शुरू की।
रीता उसके तहत सरकारी शिक्षिका बन गयी।
वैसे भी 1977 में उसकी उम्र चुनाव लड़ने लायक यानी 25 साल नहीं हुई थी।
--------------
हालांकि बाद में भी हमने कभी किसी राजनीतिक पद के लिए कभी कोई कोशिश नहीं की।
मैं भी इमरजेंसी हटने के बाद मुख्य धारा की पत्रकारिता जैसे सम्मानजनक तथा प्रभावशाली पेशे से जुड़ गया।
हालांकि मैं समाजवादी आंदोलन के सिलसिले में 1968 में तिहाड़ जेल मंे रह चुका था। उससे पहले भी गिरफ्तार होता रहा।
डा.लोहिया से प्रभावित होकर में राजनीति में आया था।मुझे लिखी लोहिया की चिट्ठी अब भी मेरे पास है।
तिहाड़ जेल में मेरे साथ के विचाराधीन कैदियों में राजनीति प्रसाद भी थे जो बाद में राज्य सभा के सदस्य बने थे।
बिहार समाजवादी युवजन सभा का सन 1969 में मैं संयुक्त सचिव चुना गया था।
अन्य दो संयुक्त सचिव थे--लालू प्रसाद और बेगूसराय की शांति देवी।सचिव बने थे शिवानन्द तिवारी।
यह सब मैंने इसलिए लिखा क्योंकि राजनीति और राजनीतिक पद का मोह छोड़ना कठिन तो है,किंतु असंभव नहीं। जहां सम्मान और सच्चाई के साथ जीना संभव न लगे तो उस जगह को छोड़ ही देना चाहिए।
---------------
एक बात, एक बार फिर
-----------
तब घायल नानाजी देशमुख को देखने अटल बिहारी वाजपेयी पटना आये थे।
उन दिनों मैं दिन में वहीं रहता था और नानाजी के पास जाकर अक्सर बैठा करता था।
अटल जी ने आते ही अस्पताल के रसोई घर में जाकर नाना जी के लिए आॅमलेट बनाया।
यह कोई बड़ी खबर नहीं है।
बड़ी खबर यह है कि उस समय मेरे सहित नानाजी के पास जितने लोग बैठे थे,अटल जी ने सबके लिए बारी- बारी से आॅमलेट बनाया ।और, ला-लाकर हमें हमारे हाथों में दिया।
हमने लाख मना किया।
पर अटल जी हमें आॅमलेट खिला कर ही संतुष्ट हुए।
-------------
4 नवंबर 24