डा.राम मनोहर लोहिया की भविष्यवाणी
सही साबित हो रही है
-------------------
सुरेंद्र किशोर
---------
डा.राम मनोहर लोहिया ने कहा था कि
‘‘जो लोग राजनीति में हैं,उन्हें संपत्ति
और संतति से दूर रहना चाहिए।’’
इसलिए कहा था क्योंकि डा.लोहिया जानते थे कि दूर नहीं रहने के
कुपरिणाम भयानक होंगे।
शुरुआती पीढ़ी के समाजवादी नेतागण मधु लिमये,राजनारायण,
कर्पूरी ठाकुुर आदि आदि
तो संपत्ति-संतति से दूर रहे।पर, बाद की पीढ़ियों के कई तथाकथित
समाजवादी नेता इन मामलों में कांग्रेस से भी आगे निकल गये।
उसका कुपरिणाम कांग्रेस से लेकर अन्य दल आज भुगत रहे हैं।
-----------------
गांधी और लोहिया के नाम लेकर राजनीति करने वालों ने
यदि लोहिया की चेतावनी पर ध्यान दिया होता,धन,जाति,संप्रदाय व
परिवारवाद के मामलों में संयम रखा होता तो उन नेताओं
और उनके दलों की आज जैसी दुर्दशा नहीं होती।
अयोग्य पारिवारिक उत्तराधिकारियों के कारण दल के दल बर्बाद हो रहे हैं।
जेहादी वोट बैंक के चक्कर में उनका जन समर्थन घट रहा है।संतति के
लिए येन केन प्रकारेण देश-विदेश में अपार धन -संपत्ति एकत्र करने के लोभ में इस
देश के अनेेक नेतागण गंभीर मुकदमे झेल रहे हैं।
उन मुकदमों के परिणामों से बचने का कोई उपाय भी नहीं है।
-----------------
यदि बांग्ला देश में हिन्दू संहार जारी रहा और भारत के लोग अपने टी.वी.सेटों
पर उन निर्मम दृश्यों को देख-देखकर मध्य युग की कल्पना करते रहे तो
जातीय-सांप्रदायिक वोट बैंक के सौदागर राजनीतिक दलों की
बची-खुची ताकत भी देर-सबेर अब समाप्त ही हो जाएगी।
------------
5 जनवरी 26
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें