गुरुवार, 11 सितंबर 2025

 किसी ने ठीक ही कहा है--

‘‘जरूरी नहीं है बीमार होने की वजह बीमारी ही हो .....कुछ लोग तो दूसरों की खुशियां देखकर भी बीमार हो जाते हैं।’’

-----------------

ऐसे बीमार लोगों में से कुछ की बीमारी शारीरिक होती है तो कुछ की मानसिक।शारीरिक बीमारी से ग्रस्त लोग तो अस्पताल पहुंच जाते हैं। किंतु मानसिक बीमारी वाले व्यक्ति आम लोगों के बीच अपने पागलपन के नमूने बिखरते रहते हैं--कुछ देश में रह कर तो कुछ विदेश जाकर।


कोई टिप्पणी नहीं: