क्या पोलैंड में भी आर.एस.एस.-
भाजपा सक्रिय है ???!!!
-------------------
सुरेंद्र किशोर
------------
यूरोपीय देश पोलैंड की संसद ने कह दिया है कि ‘‘मुसलमानों के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है।
मुसलमानों को जगह देना यानी अपने देश में तबाही के लिए बम
लगा देना।’’
(इस खबर को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।)
दूसरी ओर, भारत के तथाकथित और एकांगी सेक्युलर राजनीतिक दल और कुछ बुद्धिजीवी यह प्रचार करते रहते हैं कि इस देश की मुस्लिम सांप्रदायिकता -कटृटरपन,दरअसल भाजपा-संघ के कारण है।
क्या उनसे यह सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए कि पोलैंड और यूरोप के कई देशों में वहां की मूल आबादी अतिवादी मुस्लिमों के खिलाफ इन दिनों यदि उद्वेलित है,तो उसका कारण क्या है ?
क्या वहां भी भाजपा-आर.एस.एस. सक्रिय है ?
जापान में इन दिनों मुसलमानों के खिलाफ प्रदर्शन क्यों हो रहे हैं ?
चीन सरकार अपने देश के उइगर मुसलमानों को अभूतपूर्व ढंग से क्यों प्रताडित कर रही है ?डर के मारे कोई मुस्लिम देश या भारत का सेक्युलर चीन की इस निरंतर प्रताड़ना के खिलाफ आवाज तक नहीं उठाता।
एक आकलन के अनुसार भारत के करीब 10 प्रतिशत मुसलमान अपने समुदाय के अतिवादियों-जेहादियों से सहमत नहीं हैं।पर वह 10 प्रतिशत न तो प्रभावकारी है और न ही मुखर।
-------------------
8 सितंबर 25
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें