‘मौके पर चैका’ लगाइए
------------
सम्राट चैधरी-विजय सिन्हा को इतिहास ने अच्छा मौका दिया है,उसका फायदा उठाइए,जनता को राहत पहुंचाइए।
-------------
सुरेंद्र किशोर
---------
इतिहास ने बिहार के दोनों उप मुख्य मंत्रियों को आम जनता के बीच अत्यधिक लोकप्रिय बनने का अवसर दे दिया है।ऐसा अवसर कम ही लोगों को मिलता है।
देखना है कि उस अवसर का भरपूर लाभ सम्राट चैधरी और विजय कुमार सिन्हा उठाते हैं या नहीं।
वैसे मानना पड़ेगा कि सम्राट चैधरी की शुरूआत अच्छी है।पर उसे और तेजी से आगे बढ़ाने की जरूरत है।
अभी निकट भविष्य में बिहार में कोई चुनाव भी नहीं है।इसलिए निहितस्वार्थियों की परवाह करने की जरूरत नहीं है।
‘‘योगी माॅडल’’को अपना कर बिहार में अपराधियों -माफियाओं की सही ढंग से ठुकाई होती रहे तो जनता जंगल राज की कभी वापसी नहीं होने देगी।जनता गद् गद् रहेगी।
राज्य में उद्योगपति निवेश भी अधिक करेंगे।
अंचल अधिकारी राजस्व विभाग के
तहत आते हैं।आज बिहार की आम जनता अधिकतर अंचल कार्यालयों की भीषण घूसखोरी से बुरी तरह पीड़ित है।सब जानते हैं कि उसके लिए सिर्फ अंचल अधिकारी ही दोषी नहीं है।पहले रावण का अमृत कुंड को वाण से सुखाइए।
मुख्य मंत्री नीतीश कुमार से तालमेल बैठा कर यदि उप मुख्य मंत्री विजय कुमार सिन्हा अंचल कार्यालयों की घूसखोरी से लोगों को राहत दिला सकें तो हर जाति- बिरादरी के लोग विजय बाबू का गुणगान करेंगे।
यू.पी.की मुस्लिम महिलाओं को भी टी.वी.चैनलों पर यह कहते हुए सुना जाता है कि योगी बाबा के राज में हम महिलाएं रात के अंधरे में भी सड़कों पर निकल सकती हैं।योगी जी के सत्ता में आने से पहले ऐसा नहीं था।
-----------
नेताओं को मौका मिला तो उसका लाभ उन लोगों ने जनहित में कैसे उठाया,उसके सबसे बड़े उदाहरण नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार हैं।
मोदी जी जब गुजरात में शासन चला रहे थे,उन्हीं दिनों देश के विभिन्न कोनों से आवाज उठने लगी थी कि ‘‘मोदी का प्रधान मंत्री बनाओ।’’जनता ने पहले कहा,पार्टी ने पी.एम.का उम्मीदवार उन्हें बाद में बनाया।
मोदी के प्रधान मंत्री बनने से पहले की बात है। राम जेठमलानी रजत शर्मा के ‘‘आप की अदालत’’ कार्यक्रम में बोल रहे थे।
जेठमलानी कह रहे थे कि मैं देश में जहां कहीं भी जाता हूं लोग मुझसे पूछते हैं कि मोदी को प्रधान मंत्री कब बना रहे हो ?
---------
नीतीश कुमार ने ईमानदारी,विजन और मेहनत से इतने अच्छे काम बिहार में किए जितना अच्छा काम पहले कभी नहीं हुआ था।इसलिए नीतीश के राजनीतिक विरोधी भी कहते हैं कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है।इसे ही कहते हैं--सफल राजनीतिक जीवन।
--------------
कांग्रेस ने वी.पी.सिंह को पहले मुख्य मंत्री बनाया।फिर केंद्र में मंत्री बनाया।
बोफोर्स सहित भ्रष्टाचार के ऐसे -ऐसे मामलों का उन्होंने भंडाफोड़ किया कि कांग्रेस छोड़ने के बाद जनता मांग करने लगी--वी.पी.को प्रधान मंत्री बनाओ।
बने भी।
----------
इस तरह जिन्होंने भी ‘‘मौके पर चैका’’ लगाया,वे जनता के हीरो बन गये।आप भी बन ही सकते हैं।
---------
27 नवंबर 25