गुरुवार, 8 सितंबर 2022

 कल मेरे यहां तीन-चार रिश्तेदार आए।

उनके साथ घंटों बातचीत हुई।

उस बीच किसी ने 

अपने स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नहीं किया।

कई मााह पहले दिन चार अतिथि आए थे।

चारों अपने- अपने स्मार्ट फोन पर शुरू हो गए।

वैसे में मैं क्या करता !

मैं भी फेसबुक पर सक्रिय हो गया था।

..............................

सुरेंद्र किशोर

8 सितंबर 22


कोई टिप्पणी नहीं: