शादी की साल गिरह
-------------------------
आज से ठीक 52 साल पहले यानी आज ही के दिन वैदिक रीति से हमारा विवाह हुआ था।
इस अवसर पर आज हमने अत्यंत संक्षिप्त समारोह में पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर सिर्फ एक ही बात कह सकता हूं--
मुझे याद नहीं कि इस बीच हमने एक-दूसरे पर कभी चिल्लाया भी हो !
(साथ का चित्र हमारा ही है,पर पुराना है।)
---- सुरेंद्र किशोर
15 मई 25
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें