बुधवार, 7 जनवरी 2026

 पत्रकार अमलेंदु भाई को

 भाव-भीनी श्रद्धांजलि

-------

सुरेंद्र किशोर

----------

अपने समय के जाने-माने पत्रकार अमलेंदु नारायण सिन्हा का

कल पटना स्थित उनके आवास पर निधन हो गया।

मेरी श्रद्धांजलि।

खुश मिजाज और प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी अमलेंदु भाई ने सन 

1973 में चर्चित राजेश्वरी हत्या कांड की खबर ब्रेक की थी।तब वे दैनिक 

‘सर्चलाइट’ में काम कर रहे थे।कमिश्नर स्तर के एक आई.ए.एस.अफसर की वह पत्नी थीं।उनकी रहस्यमय ढंग से हत्या कर दी गयी थी।

उस आरोप में अफसर एन.नागमणि जेल भी गये थे।पर, बाद में वे 

अदालत से दोषमुक्त करार दे दिए गए।

संवाददाता के रूप में अमलेंदु भाई के साथ मैं अक्सर प्रेस कांफे्रंसेज में शामिल हुआ करता था।

उनकी रपटें पढ़ता था।उस जमाने में अक्सर जूनियर पत्रकार अपने सिनियर से

कुछ -कुछ सीखा करते थे।जाहिर है अमलेंदु जी मुझसे वरीय थे।

---------

7 जनवरी 26

 


कोई टिप्पणी नहीं: