बिहार विधान सभा चुनाव नतीजों पर बिहार की
त्रैमासिक पत्रिका ‘‘न्यूज हाट’’ का संग्रहणीय अंक
----------------------------------
सुरेंद्र किशोर
-----------
गत बिहार विधान सभा चुनाव के नतीजों को लेकर बिहार की त्रैमासिक पत्रिका ‘‘न्यूज हाट’’ने अपने ताजा अंक में विस्तार से जानकारियां दी हैं।
इसलिए मेरे निजी संदर्भालय के लिए यह अंक (अक्तूबर-दिसंबर 2025)संग्रहणीय है।
लोक सभा-विधान सभा चुनावों के नतीजों से संबंधित खबरों का भी मेरे यहां दस्तावेजीकरण होता रहता है।न्यूज हाट ने मेरा काम थोड़ा आसान कर दिया है।
सन 2025 के बिहार विधान सभा चुनाव पर कोई पत्रिका विशेषांक निकाले और उसमें प्रशांत किशोर की अलग से चर्चा न हो ,ऐसा कैसे हो सकता है ! प्रशंात किशोर पर प्रकाशित लेख का शीर्षक एकदम सटीक है--
‘फुस्स’ हो गये प्रशांत किशोर’
इस अंक में मेरा जो लेख छपा है,वह जेपी आंदोलन पर है।
खासकर 18 मार्च 1974 की ऐतिहासिक घटनाओं का विवरण है।संवाददाता के रूप में मैंने उस दिन यानी 18 मार्च 1974 को पटना के विभिन्न घटनास्थलों का दौरा किया था।
-------------
21 जनवरी 26
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें