बुधवार, 12 अक्टूबर 2022

 कल से आज तक मुलायम सिंह यादव की कोई ऐसी तस्वीर 

मीडिया में नजर नहीं आई जो डा.लोहिया,मधुलिमये या राजनारायण के साथ कभी उतारी गई हो।

    आश्चर्य हुआ।

क्या मीडिया को पुरानी तस्वीरें मुहैया कराने वाले नेता जी के परिजन यह मान रहे हैं कि मुलायम सिंह की समाजवादी शैली अलग है और लोहिया-लिमये -राजनारायण की बिलकुल अलग थी ?

............................

किसी ने कभी कहा था कि तीन तरह के लोहियावादी हुए

हैं 

1.-सरकारी लोहियावादी

2.-मठी लोहियावादी 

और कुजात लोहियावादी !

..............................

सुरेंद्र किशोर

12 अक्तूबर 22


कोई टिप्पणी नहीं: