शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

    टी.वी.डिबेट मंें कल जार्ज फर्नाडिस का 

   बचाव  क्यों नहीं किया भाजपा प्रवक्ता ने ?

   ................................

    सुरेंद्र किशोर

   ...................................

सुप्रीम कोर्ट ने 13 दिसंबर, 2015 को कथित ताबूत घोटाला मामले में जार्ज फर्नांडिस को निर्दाेष घोषित कर दिया।

इसके बावजूद कल यानी 27 अप्रैल 23 को एक टी.वी.डिबेट में टी.एम.सी.नेता कीर्ति आजाद ने अटल बिहारी सरकार को ताबूत घोटाले लिए दोषी बता दिया।

उनके मुकाबले में बैठे भाजपा प्रवक्ता डा.सुधांशु त्रिवेदी ने भी कीर्ति आजाद के इस आरोप का खंडन नहीं किया।याद रहे कि ताबूत मामले में जार्ज की नाहक बड़ी बदनामी की गई थी।

..........................

इसी तरह जब कोई कांग्रेस प्रवक्ता टी.वी.डिबेट में यह कहता है कि टू जी मामला टायं टांय फिस्स कर गया तो भाजपा प्रवक्ता चुप बैठा रहता है।

जबकि वास्तविकता यह है कि टू जी का मामला दिल्ली हाई कोर्ट में आज भी विचाराधीन है।उस पर धीरे -धीरे सुनवाई भी हो रही है।

................................

खैर,कीर्ति आजाद को तो छक्का से लगाने से फुर्सत ही नहीं मिली होगी कि वे पढ़ने-लिखने व खुद को अपडेट करते रहने की आदत विकसित करें।पर,भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी तो अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रवक्ता हैं।

वे अपनी पार्टी की मिली जुली सरकार के मंत्री रहे जार्ज का बचाव क्यों नहीं करते ?

 अटल जी ने तो एक फ्लैट भी खरीद लिया था,जो बाद में बेच भी दिया था,पर जार्ज के नाम तो इस दुनिया में कोई संपत्ति नहीं है।

............................

28 अप्रैल 23


कोई टिप्पणी नहीं: