शुक्रवार, 19 जुलाई 2024

 आवश्यकता आविष्कार की जननी 

------------------

अब हेलमेट सिर्फ पारदर्शी बनें।

हत्यारे,लुटेरे तथा अन्य तरह के अपराधी आम तौर अपारदर्शी हेलमेट पहनते हैं।

 सरकार को चाहिए कि वह हेलमेट निर्माताओं पर दबाव डालकर अब पारदर्शी हेलमेट का ही उत्पादन कराए।

इससे पुलिस का बोझ हल्का होगा।अपराध भी कम होंगे।

क्योंकि अनुसंधान कार्य आसान होगा।

-------------

आप कह सकते हैं कि पारदर्शी हेलमेट के पीछे चेहरे पर अपराधी फिर भी रुमाल बांध सकते हैं।

बांध सकते हैं।

किंतु उन्हें देखते ही पुलिस कौन कहे, राहगीर भी समझ जाएगा कि इनका इरादा बुरा है।

----------------

सुरेंद्र किशोर

14 जुलाई 24  


कोई टिप्पणी नहीं: