अमेरिका इजरायल से कह रहा है कि युद्ध बंद करो।
फिर भी इजरायल बंद नहीं कर रहा है।
क्योंकि इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू यह जान गये हैं कि यदि
इजरायल, हमास को खत्म नहीं करेगा तो
एक दिन हमास, इजरायल को खत्म कर देगा।
..----------------
यूरोप के कुछ देशों जैसे ब्रिटेन,जर्मनी और फ्रांस में भी ऐसी ही स्थिति तैयार हो रही है।वहां जारी बम विस्फोटों व आगजनी-तोड़ फोड़ की ताजा घटनाओं से आप अनभिज्ञ नहीं होंगे,ऐसी उम्मीद है।वहां के अनेक मुस्लिम बहुल मुहल्लों से गैर मुस्लिम यानी मुख्यतः इसाइयों को भगाया जा रहा है।
पर,वे देश तो मानवाधिकार व शरणार्थियों के प्रति दया भाव वाले देश हंै।
इसलिए उनका भविष्य अनिश्चित है।
---------------
कमोबेश वही हाल भारत का है।
यहां जेहादी गण कुछ सेक्युलर दलों व ताकतों की मदद से इस देश में अपनी ताकत तेजी से बढ़ाते जा रहे हैं।
किसी दिन विस्फोटों की शुरूआत के लिए तैयार रहिए।
--------------
सुरेंद्र किशोर
27 जुलाई 24
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें