सोमवार, 8 जुलाई 2024

 अयोध्या में भाजपा को हराकर हमने राम मंदिर 

आंदोलन को हराया--राहुल गांधी

-----------------

शव यात्राओें में ‘राम नाम सत्य’ कहना 

कितने हिन्दुओं ने छोड़ा ? !!

-------------------- 

 किसी भी हिन्दू की, चाहे वह जिस किसी जाति का हो,जब शव यात्रा निकलती है तो साथ चलने वाले लोग लगातार यह नारा लगाते चलते हैं--

‘‘राम नाम सत्य है,राम नाम सत्य है।’’

  राहुल गांधी ने कहा है कि अयोध्या में भाजपा को हरा कर हमने राम मंदिर आंदोलन को हरा दिया।

(फैजाबाद लोक सभा क्षेत्र में अयोध्या विधान सभा क्षेत्र शामिल है। इस चुनाव में भाजपा अयोध्या सेगमेंट में विजयी हुई हालांकि फैजाबाद लोक सभा क्षेत्र में वह हार गई।यानी, रामलला विराजमान के आसपास के इलाके में भाजपा नहंीं हारी।)

----------------

  राहुल गांधी को नमूने के तौर पर इस देश में एक सर्वेक्षण करवाना चाहिए।

कितने हिन्दुओं ने शव यात्रा में ‘‘राम नाम सत्य’’ कहना अब बंद कर दिया है ?

-----------------

इस सर्वेक्षण के सिलसिले में उन नेताओं के परिवारों,रिश्तेदारों और गांवों पर खास फोकस करिए जिन नेताओं 

ं ने हाल के वर्षों में राम,तुलसीदास,सनातन और रामचरित मानस आदि के खिलाफ विवादास्पद बयान दिये हैं।सर्वेक्षण का समारंभ फैजाबाद लोक सभा क्षेत्र से हो।

--------------

ं7 जुलाई 24 


कोई टिप्पणी नहीं: