शनिवार, 20 जुलाई 2024

 इन दिनों ब्रिटेन जल रहा हैं ।

उसे कौन जला रहा है ?

घुसपैठिए और शरणार्थीगण--

जिन्हें वहां के मिरजाफरों ने पाल-पोस कर मजबूत किया है।

उसी तरह की बारूद पर भारत भी बैठा है।

यहां भी वैसे ही संकेत समय-समय पर मिलते रहते हैं।लेकिन हमारी चमड़ी तो थोड़ी मोटी है।

ब्रिटेन तथा इसी तरह की यूरोप में हो रही और होने वाली घटनाओं पर नजर रखिए।

भारत पर भी आने वाले वैसे ही भीषण बल्कि उससे भी अधिक खतरनाक खतरों से बच सकते हो, बचने की कोशिश अभी से शुरू कर दो।अन्यथा.......????

----------------

सुरेंद्र किशोर

20 जुलाई 24


कोई टिप्पणी नहीं: