मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024

 अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस

----------------

बेटी और बहू में फर्क 

-------------

इस देश में ओल्ड एज होम्स की संख्या बढ़ रही है।

इसके कई कारण हैं।

पर, मैं यहां सिर्फ एक कारण की चर्चा करूंगा।

वैसे तो सभी सास एक तरह की नहीं होतीं।

पर,यह भी सच है कि अधिकतर सास को यह 

याद नहीं रहता कि वह भी कभी बहू थी।

यदि हर सास अपनी बेटी और बहू में फर्क करना छोड़ दे तो 

ओल्ड एज होम की संख्या नहीं बढ़ेगी।

-------------- 

सुरेंद्र किशोर

1 अक्तूबर 24


कोई टिप्पणी नहीं: