सन 1978 में 60 साल में रिटायर,
सन 2014 में 75 साल में रिटायर,
तो सन 2025 में कितने साल में रिटायर ?!
------------------
सुरेंद्र किशोर
----------
मशहूर जनसंघ नेता नानाजी देशमुख ने
1978 में सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया था।
उनका मानना था कि 60 साल की उम्र के बाद नेताओं को सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए।
-------------
सत्तर के दशक में भारतीयों की जीवन प्रत्याशा औसतन 50 साल थी।
--------------
सन 2014 में भाजपा ने 75 साल या उससे अधिक उम्र वाले कुछ शीर्ष नेताओं के लिए मार्ग दर्शक मंडल का गठन कर दिया।
---------------
2014 में जीवन प्रत्याशा--69 वर्ष थी।
-------------
सन 2024 में भारतीय की औसत जीवन प्रत्याशा 71 साल रहने की उम्मीद है।
नरेंद्र मोदी जब सन 2025 में 75 साल के होंगे तब तो जीवन प्रत्याशा थोड़ा और भी बढ़ जाएगी।
---------------
1978 में 60 साल में रिटायर
2014 में 75 साल में रिटायर
फिर तो 2025 में रिटायरमेंट की उम्र उसी
अनुपात में बढ़ानी होगी।
यदि ऐसा हुआ तो नरेंद्र मोदी
की सक्रिय राजनीति से रिटायरमेंट की उम्र
पिछले ‘‘अनुपातों’’ को देखते हुए सन 2025 में
कितनी तय होनी चाहिए ?
----------------
वैसे तो भाजपा में अधिकतर नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा बड़ी संख्या में देशवासियों की यह इच्छा रही है कि मोदी जी खुद जब तक चाहें और जब तक उन्हें जनता चुनाव जितवाये,तब तक उन्हें प्रधान मंत्री बने रहना चाहिए।
क्योंकि उनके अनुसार देश की कुछ गंभीर बीमारियों के लिए ‘‘मोदी’’ नामक ‘‘एंटी बाॅयटिक’’अभी जरूरी है।
-------------
1 अक्तूबर 24
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें