गुरुवार, 27 जनवरी 2022

       सारण समता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष

       राघव बाबू सख्त बीमार

       ........................................

         --सुरेंद्र किशोर--

     ........................................... 

 समता पार्टी की सारण जिला शाखा के अध्यक्ष रह चुके राघव प्रसाद सिंह इन दिनों सख्त बीमार हैं।

  किंतु उनके इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है।

जाहिर है कि नीतीश कुमार सहित कई बड़े नेता राघव बाबू को जानते हैं।जानते हैं तभी तो वे एक जिला के अध्यक्ष बने थे।

  पर, लगता है कि उनकी पीड़ा उन नेताओं तक नहीं पहुंच पा रही है।

  साठ-सत्तर के दशकों में जब मैं लोहियावादी कार्यकत्र्ता के रूप में सारण जिले सक्रिय था,तभी से राघव बाबू को जानता रहा हूं।उन्हें कर्पूरी ठाकुर भी जानते थे।वे हमेशा प्रतिबद्ध व ईमानदार रहे।

  यूं ही नहीं,नीतीश कुमार की समता पार्टी के वे अध्यक्ष बनाए गए थे।

  लगता है कि ईमानदार व निष्ठावान राजनीतिक कार्यकत्र्ताओं -नेताओं का अंततः यही हाल होता है।

   राघव बाबू का हाल जानकर मुझे अपने उस निर्णय पर संतोष हुआ जब मैंने खुद को सक्रिय राजनीति से अलग कर लिया था।

 ........................................

25 जनवरी 22 

  

  

   


कोई टिप्पणी नहीं: