कन्नड़ लेखक अनंतमूतर््िा तो पलट
गए थे,क्या मुनव्वर
राणा भी पलटी मारेंगे ?
’ ...........................................
सुरेंद्र किशोर
.....................................
कन्नड़ लेखक डा.यू.आर.अनंतमूर्ति ने 19 सितंबर, 2013 को कहा था कि ‘यदि नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री बन जाएंगे तो मैं देश छोड़ दूंगा।’
पर, अप्रैल 2014 आते -आते अनंतमूर्ति को जब यह लग गया कि मोदी सत्ता में आ ही जाएंगे तो उन्होंने अपने बयान में संशोधन कर लिया।
उन्होंने कहा कि मैंने भावना में आकर वह बयान दे दिया था।
मैं देश नहीं छोड़ंूगा।
हालांकि उन्होंने 2014 के मध्य में दुनिया ही छोड़ दिया।
...........................................
अनंत मूर्ति तो राजनीतिक विचारधारा की भावना के तहत मोदी के खिलाफ थे।
किंतु तालिबान के समर्थक मुनव्वर राणा तो धार्मिक भावना से ओतप्रोत लगते हैं।
वे योगी आदित्यनाथ के सख्त खिलाफ हैं।
मुनव्वर राणा ने कल दूसरी बार कहा कि यदि योगी फिर सत्ता में आ गए तो मैं यू.पी छोड़ दूंगा।
अफगानिस्तान के तालिबानियों के सत्ता में आने पर खुशी मनाने वाले मुनव्वर राणा लगता है कि धार्मिक भावना से प्रेरित हैं।
शायद वे अनंतमूर्ति की तरह अपना प्रण भंग नहीं करेंगे।
चुनाव रिजल्ट के बाद मुनव्वर साहब की खोज -खबर जरूर लीजिएगा।
..........................................
30 जनवरी 22
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें