गुरुवार, 27 जनवरी 2022

 आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को पंजाब में मुख्य मंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है।

यदि वह मुख्य मंत्री बन गए तो संभवतः देश के पहले ऐसे मुख्य मंत्री होंगे जो सफल हास्य कलाकार रहे हैं।

 उससे शायद इस शुष्क व तनावपूर्ण राजनीति में कुछ

हंसी-खुशी आएगी !!

................................

ताजा खबर है कि भगवंत मान ने अब पीना छोड़ दिया है।

अन्यथा, कभी लोक सभा में उनके पास बैठने वाले सांसद सभाध्यक्ष से गुजारिश करते थे कि उनकी सीट बदल दी जाए।

................................

वैसे भी यदि जब मुख्य मंत्री बन जाएंगे तो सत्ता की नशा से ही संतुष्ट रहेंगे,ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए।


कोई टिप्पणी नहीं: