भारतीय संविधान का ‘‘पहला संशोधन’’ अघोषित था,
उसे आप संशोधन नंबर -जीरो कह सकते हैं।
.........................................................
सुरेंद्र किशोर
......................................
भारतीय संविधान का पहला संशोधन अघोषित था।
वह संशोधन शब्दों का नहीं, बल्कि चित्राकंनों का था।
मशहूर चित्रकार नंदलाल बसु बिहार के ही थे।
उन्होंने ही संविधान की प्रथम काॅपी पर चित्रांकन किए थे।
अंग्रेजी -हिन्दी संस्करणों की प्रथम काॅपी मेरे सामने है।
हाल का संस्करण भी मेरे पास है।
संविधान के मूल संस्करण में राम, कृष्ण, बुद्ध, गांधी,सुभाष चंद्र बोस आदि के चित्रांकन दर्ज हैं।
ये चित्र हजार-हजार शब्दों के प्रतिनिधि चित्र थे।
वे चित्र एक तरह से भारत की आत्मा का भी प्रतिनिधित्व करते थे।
.............................
वे चित्र संविधान निर्माताओं को प्रिय थे।
पर, बाद के शासकों को वह सब मंजूर नहीं था।
अतः बाद के संस्करणों से उन चित्रों को विलोपित कर दिया गया।
उसे विलोपित करने का निर्णय किसका था ?
जाहिर है कि प्रथम प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू का था।
दरअसल वे चित्र नेहरू के ‘‘आइडिया आॅफ इंडिया’’ से मेल नहीं खाते थे।
..................................
26 जनवरी 22
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें