शनिवार, 28 सितंबर 2024

 इटली समेत 5 देश अवैध प्रवासियों पर सख्त

इस साल 2 लाख को वापस भेजने की तैयारी

-----------------------

सुरेंद्र किशोर

------------

जिस तेजी से अवैध मुस्लिम प्रवासी यूरोप पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं,उसकी अपेक्षा अधिक गंभीरता और ताकत के साथ यूरोप ने उन्हें विफल कर देने के लिए कमर कस ली है।

क्योंकि यूरोप,भारत नहीं हैै।

   सीरिया,अफगानिस्तान,पाकिस्तान,अल्जीरिया,मोरक्को और मिस्र जैसे देशों से अवैध मुस्लिम प्रवासी यूरोप में घुसते रहे हैं।

यूरोप के देश यह शिकायत कर रहे हैं कि अवैध प्रवासी  हमारे यहां कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा कर रहे हैं और धार्मिक बैमनस्य फैला रहे हैं।

--------------------

वैसे भारत की एकता-अखंडता-सार्वभौमता पर इस मामले में अवैध मुस्लिम घुसपैठियों से सबसे अधिक खतरा मंड़रा रहा है।

पिछले दशकों से अवैध घुसपैठिए भारत में गांव दर गांव और शहर दर शहर में अपना बहुमत बनाते जा रहे हैं।

इसके बावजूद भारत की मूल आबादी पिछली सदियों की ही तरह आज भी इस आसन्न समस्या के हल के सवाल पर बंटे-कटे हैं।

 वोट बैंक के लोभी दल व नेता गण और महा भ्रष्ट भारतीय प्रशासन तंत्र इस समस्या को इस देश में रोज-रोज बढ़ा रहे हैं।कहीं यह समस्या लाइलाज न हो जाए !!

 अब देखा जा रहा है कि  इस समस्या के प्रति भारत की आम जनता का एक बड़ा हिस्सा जहां-तहां जागरूक और सक्रिय हो रहा है,किंतु सरकारें समस्या की गंभीरता के अनुपात में तनिक भी गंभीर नहीं है।

भारत की कई राज्य सरकारें तो अवैध घुसपैठियों की खुलेआम मदद कर उन्हें अपने यहां बसा रही हैं।

----------------------

यूरोप का हाल भारत से 

 अलग हैै।

-----------

यूरोप के अवैध प्रवासी -पीड़ित देश यह समझ गये हैं कि हमने जिस पर दया करके कभी शरण दी थी ,वे ही लोग हमारे देश पर कब्जा करने के लिए प्रयत्नशील हैं।

-------

इटली 

------

पी.एम.मेलोनी की सरकार अवैध प्रवासियों पर सबसे 

ज्यादा सख्त है।

प्रवासियों को देश से खदेड़ने के लिए स्पेशल पेट्रोलिंग शुरू की गई है।

----------------

हंगरी

-----

हंगरी सरकार प्रवासियों को बिना मुकदमे निर्वासित कर 

रही है।इसके लिए सरकार ने इमर्जेंसी कानून पास किया है।

------

नीदरलैंड

-----

यहां की सरकार ने शरणार्थियों के मुद्दे पर ही हाल में चुनाव में जीत हासिल की।

वह शरण के नियम को कड़ा कर रही है।

--------------- 

फ्रांस

-----

फ्रांस सरकार ने इस साल 23 हजार प्रवासियों को देश से निकाल दिया।

-------

जर्मनी

------

जर्मनी ने नौ देशों से लगती अपनी सीमा पर आवाजाही सीमित कर दी है।

जर्मनी के चुनावों में दक्षिणपंथी दल जीत रहे हैं क्योंकि वे 

अवैध प्रवासियों के सख्त खिलाफ हैं।वे जान गये हैं कि यदि हम सतर्क नहीं हुए तो जेहादी तत्व उनके देश पर देर-सबेर कब्जा कर लेंगे।

-------------------

अब देखना है कि छह-सात करोड़ अवैध मुस्लिम प्रवासियों वाला देश भारत इस गंभीर व कठिन हो चुकी समस्या 

से कैसे उबरता है !

-----------------

28 सितंबर 24


कोई टिप्पणी नहीं: