शनिवार, 21 सितंबर 2024

 महाजनो येन गतः स पंथाः

------------------

सुरेंद्र किशोर

---------------

‘‘हमारी सरकार ने इस केस(एक लाख 72 हजार पाउंड के जीप घोटाले)को बंद करने का निर्णय किया है।

यदि प्रतिपक्ष संतुष्ट नहीं है तो वह अगले चुनाव में इस मुद्दे को बना कर देख ले।’’

   ---केंद्रीय गृह मंत्री गोविंद बल्लभ पंत

        लोक सभा--30 सितंबर 1955

-------------------

मैंने भी फैसला किया है कि जनता की अदालत में जाऊंगा और पूछूंगा कि जनता मुझे ईमानदार मानती है या नहीं।जनता मेरी ईमानदारी पर मुहर लगाएगी,तभी मुख्य मंत्री की कुर्सी पर दुबारा बैठूंगा।

     --- अरविंद केजरीवाल ने मुख्य मंत्री पद छोड़ने के अपने निर्णय के साथ ही 15 सितंबर 2024 को यह बात कही।

---------------------

जीप घोटाला

-------

आजादी के तत्काल बाद के इस जीप घोटाले में एक लाख 72 हजार पाउंड केंद्र सरकार ने ब्रिटेन की एक ऐसी कंपनी को एडवांस दे दी थी जिसने एक भी काम की जीप की सप्लाई नहीं की।

कांग्रेस सांसद अनंत शयनम् अयंगार ने जांच की।पाया कि गड़बड़ी हुई है।उन्होंने न्यायिक जांच की केंद्र सरकार से सिफारिश की।पर गृह मंत्री ने कहा कि कोई जांच नहीं करायी जाएगी।

-------------------

अरविंद केजरीवाल पर आरोप

---------------

जागरूक लोग जान रहे हैं कि केजरीवाल पर कितना गंभीर आरोप है।केजरीवाल को अदालत उस केस से मुक्त नहीं कर रही है।सिर्फ सशत्र्त जमानत दे रही है।शत्र्तें भी

काफी कठोर हैं।ऐसे में उन्हें वोटर याद आ रहे हैं।

------------

नब्बे के दशक में बिहार के एक बड़े चारा

घोटालेबाज ने कहा था कि जिसे जनता ने चुनाव जिता दिया,वह भ्रष्टाचारी कैसा ?!

यानी, वह भ्रष्टाचारी कत्तई नहीं है।

पर, बाद में अदालतों ने उसे भी सजा दे दी।

उसके वोटर उसे नहीं बचा सके।

क्या दिल्ली में केजरीवाल के वोटर 

सुप्रीम कोर्ट से ऊपर हैं ?!!

शायद वे वोटर भी नहीं समझते होंगे कि वे सुप्रीम कोर्ट से ऊपर हैं।

-------------------

21 सितंबर 24   


कोई टिप्पणी नहीं: