शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025

 लोक सभा चुनाव-2024

बिहार के सिर्फ एक बूथ की कहानी

-------------------------

सुरेंद्र किशोर

---------

विश्वसनीय सूत्र ने मुझे 2024 के लोक सभा चुनाव के सिलसिले में हुए मतदान की एक कहानी बताई थी।तभी बता दी थी।

एक खास वी.आई.पी.चुनाव क्षेत्र के एक खास बूथ पर पोलिंग एजेंट को मतदान के दिन के खर्चे के लिए 10 हजार रुपए उम्मीदवार की ओर से मिले थे।

 उससे पहले की रात में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के एक गांव में उसी उमीदवार की ओर से पैसे बांटे गये।

प्रति मतदाता-- 500 रुपए।

यानी, जिस घर में पांच मतदाता थे, उसे 2500 रुपए मिले।

उस परिवार के लिए 25 सौ रुपए का बहुत महत्व था।

---------------- 

उस क्षेत्र के सिर्फ एक बूथ की पक्की खबर मुझे मिली।

अन्य बूथों के बारे में मैं सिर्फ अनुमान लगा सकता हूं--कोई पक्की जानकारी नहीं।

पर सवाल है कि क्या कोई उम्मीदवार सिर्फ एक ही बूथ पर इतना पैसा खर्च करेगा ?

जरूर अन्य बूथों पर खर्च किया होगा।

-------------

इतने पैसे उसे कहां से मिले ?

इसी देश से या विदेश से ?

----------------

21 फरवरी 25  

 


कोई टिप्पणी नहीं: