दो सूत्री कार्यक्रम चलाइए
देश व वंशज को बचाइए
--------------
किसी ने ठीक ही कहा है--
1.-भ्रष्टाचार के खिलाफ आदर्शवादी-आत्म बलिदानी
युवकों का समूह बना कर स्टिंग आपरेशन चलाने की
आज सख्त जरुरत है।
2.-देश में जारी व्यापक ‘‘जेहादी अभियान’’ के विरुद्ध सीधी
कार्रवाई की आज और भी जरुरत है।
अन्यथा, यह देश नहीं बचेगा।
जेहाद और भ्रष्टाचार का सीधा संबंध बन चुका है।
-----------------
वैसे तो यह काम किसी भी आदर्शवादी-राष्ट्रवादी-सनातनी जवान को किसी इनाम की उम्मीद के बिना ही करना चाहिए।
बल्कि देश,लोकतंत्र और अपने वंशजों को बचाने के लिए करना चाहिए।
--------------
फिर भी यदि संसदीय करियर में कोई सफलता चाहता है तो ये दो काम उसे सफलता दे सकते हैं।
जो व्यक्ति या दल ऊपर लिखे दो काम करेगा ,उसे चुनाव जीतने के लिए भी देर-सबेर किसी अन्य तीन-तिकड़म की जरुरत नहीं पड़ेगी।
अनेक लोग ऐसे अभियानियों पर लटटू हो जाएंगे।
भले जेहाद के वास्तविक व गहरे खतरे से बहुत लोग अभी वाकिफ नहीं ह,ैं जब तक कि यह खतरा उनके घर तक नहीं पहुंच जाता,पर भ्रष्टाचार से तो इस देश में लाखों-करोड़ों बेचारे लोग पीड़ित हो रहे हैं।
कोई सरकार उन्हें भ्रष्टाचार के इस सर्वव्यापी -बहुरुपी राक्षस से राहत नहीं दिला पा रही है।
जो काम कोई न कर पाए,उसे आप करिए।उससे यश अधिक मिलेगा।इतिहास याद रखेगा।
-------------
13 फरवरी 25
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें