सोमवार, 24 फ़रवरी 2025

 ंएक राजनीतिक घटना जो न तो उससे 

पहले हुई थी न ही उसके बाद कभी हुई 

------------------

सुरेंद्र किशोर

------------

एक ही मंत्रिमंडल में भारतीय जनसंघ और 

सी.पी.आई. के नेता गण साथ-साथ थे

----------------------

सन 1967 में बिहार में महामाया प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में संयुक्त मोर्चा की गैर कांग्रेसी सरकार बनी थी।

उस मंत्रिमंडल में अन्य दलों के साथ-साथ भारतीय जनसंघ,

संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी और सी.पी.आई.के नेता भी शामिल हुए थे।

सी.पी.आई.के इंद्रदीप सिन्हा और चंद्रशेखर सिंह कैबिनेट मंत्री  थे।

सी.पी.आई.के ही तेज नारायण झा राज्य मंत्री थे।

----------------

महामाया प्रसाद सिन्हा की सरकार को कुछ लोग संविद सरकार कहते या लिखते हैं।

संविद सरकार लिखना गलत है।

संविद का पूरा होता है--संयुक्त विधायक दल।

सन 1967 में कोई भी दो विधायक दल,संयुक्त नहीं हुए थे।

--------------- 

24 फरवरी 25


कोई टिप्पणी नहीं: