मेरी पत्नी परिवार के साथ 25 दिसंबर, 24 से 20 जनवरी, 25 तक प्रयागराज में थीं।
प्रयागराज में मेरे भतीजे की ससुराल है।रहने की सुविधा थी।स्नेहिल आदर-सत्कार मिला।
उस बीच पत्नी व अन्य ने बारी- बारी से तीन
बार संगम पर स्नान किया।
पटना लौटकर पत्नी ने मुझे बताया कि हमने उस जल में कहीं भी वह तत्व नहीं पाया जिसकी चर्चा जया बच्चन सहित कुछ प्रतिपक्षी नेताओं ने की थी।हमने आचमन भी किया था।
तीन -तीन बार नहाने के बावजूद हम में से किसी को कोई शारीरिक परेशानी नहीं हुई।
---सुरेंद्र किशोर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें