हर सरकार को चाहिए कि वह पंजाब सरकार की ही तरह
अपने भ्रष्ट मंत्रियों को स्टिंग आपरेशन करवा कर पकड़वाए।
...............................
सुरेंद्र किशोर
...............................
पंजाब के सी.एम.ने अपने मंत्री को भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त
करते हुए न केवल उसे गिरफ्तार कराया बल्कि घूस मांगते हुए वीडियो भी जारी किया।
ग्रीक कहावत है कि ‘‘मछली पहले सिर से सड़ती है।’’
---दैनिक भास्कर के संपादकीय से
26 मई 22
.................................
उक्त संपादकीय का शीर्षक है--
‘‘हर राज्य में होने चाहिए भ्रष्टाचार पर ऐसे प्रहार’’
..............................
कैसे मछली पहले सिर से सड़ती है,यह अपने रिसर्च से साबित किया था एक अमरीकी प्रोफेसर ने।
साठ के दशक में अमरीकी प्रोफेसर पाॅल आर. ब्रास ने एक किताब लिखी थी।
नाम था- ‘फैक्सनल पाॅलिटिक्स इन एन इंडियन स्टेट।’
ब्रास ने उत्तर प्रदेश में अपने गहन रिसर्च के आधार पर अन्य बातों के अलावा यह भी पाया कि
‘‘भ्रष्टाचार सत्ताधारी नेताओं ने ही ऊपर से नीचे की ओर फैलाया-अपने-अपने गुटों को मजबूत करने के लिए।’’
......................................
मेरी समझ से इस देश की मुख्य समस्याएं हंै--
भ्रष्टाचार और आतंकवाद।
पूरे देश में फैलने की कोशिश में लगी आम आदमी पार्टी तो
भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
किंतु आतंकवाद के खिलाफ उसका रवैया नरम रहा है।
...............................
नरम रवैया का प्रमाण यह है कि ‘आप’ ने हाल में दिल्ली से बंगलादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को उजाड़े जाने का घोर विरोध किया।
इतना ही नहीं,
आम आदमी पार्टी की सरकार ने जे एन यू राजद्रोह मामले के आरोपितों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति देने में एक साल की देर कर दी थी।साल भर टालमटोल करती रही।
.....................................................
निष्कर्ष
..............
यदि आम आदमी पार्टी और उसकी सरकारें भ्रष्टाचार के साथ-साथ आतंकवाद-जेहाद के मामलों में भी कड़ा रुख अपना ले तो उस दल के राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार से कोई शक्ति रोक नहीं सकती।
क्योंकि भाजपा या किसी अन्य दल की किसी सरकार ने अपने भ्रष्ट मंत्री पर ऐसा स्टिंग आपरेशन नहीं कराया है।
महाराष्ट्र सरकार तो भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से सने नवाब मलिक को जेल में भी मंत्री बनाए हुए है।
वैसे आतंकवाद-जेहाद आदि के मामलें में ‘आप’ के रवैये पर मुझे अब भी शंका है कि वह इस मामले में कभी पाक -साफ होकर निकलेगी।
देश के लिए बेहतर होगा ,यदि ‘आप’ और आप सरकारें मेरी इस श्ंांका को निर्मूल कर दंे।
..........................................
26 मई 22
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें