मंगलवार, 1 जुलाई 2025

   अब तेरे हवाले वतन साथियो !!!,

देश की अखंडता पर भारी खतरा

  -----------------------

सुरेंद्र किशोर

-------------

बांग्ला देशियों -रोहिग्याओं को कुछ राजनीतिक दलों और देशविरोधी तत्वों ने 

अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी बुलाकर लाखों की संख्या में  जहां -तहां बसा दिया और उन्हें वोटर भी बनवा दिया सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत देकर।

स्वाभाविक है कि वे राजनीतिक दल नहीं चाहेंगे कि गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण के जरिए उनके नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए जाएं।

इसीलिए वे पुनरीक्षण का जोरदार विरोध कर रहे हैं।अभी तो पश्चिम बंगाल में बांग्ला देशी नागरिक घुसपैठ करके विधायक बन गयी है।बिहार में घुसपैठ जारी रही तो यहां घुसपैठिया कभी मंत्री भी बन सकता हैै।यह सब देश भर में पहले की ही तरह ही होता रहा तो एक दिन ऐसा भी आएगा जब भारत ,भारत नहीं रहेगा।

  -----------------

  एक और कहानी वक्फ की।

-----------------

‘‘वैसी जमीन भी हमारी ही है जिसका 

कोई कागजी सबूत हमारे पास नहीं’’ 

-----मुस्लिम पक्ष का तर्क

---------

ऐसे तर्क का समर्थन करने वाले राजनीतिक 

दल अनजाने में भाजपा को चुनावी

लाभ पहुंचा रहे हैं।

  -----------------------

    पिछले दिनों मशहूर मुस्लिम नेता व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि 

‘‘उत्तर प्रदेश में एक लाख 21 हजार वक्फ की संपत्तियां हैं।पर,उनमें से एक लाख 12 हजार संपत्तियों का वक्फ बोर्ड के पास कोई कागजी सबूत नहीं है।’’

------------------

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस संबंध में कहा है कि जिस वक्फ जमीन का मालिकाना हक सन 1952 के राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज है,उसी को वक्फ की संपत्ति माना जाएगा।

--------------------------

पर,जमीयत उलेमा हिन्द कहता है कि मनमोहन सिंह सरकार ने वक्फ बोर्ड को जो ताकत दी है,उसके अनुसार ही हम मालिकाना हक मानते हैं न कि किसी राजस्व रिकाॅर्ड को मानते हैं।

-------------------

ऐसे में यही कहा जा कता है--

अब तेरे हवाले वतन साथियो !

---------------

1 जुलाई 25


कोई टिप्पणी नहीं: