बुधवार, 9 जुलाई 2025

 दैनिक ‘आज’ (फरवरी,1977)में प्रकाशित जेपी के 

इंटरव्यू की फोटोकाॅपी हासिल करने पर मैं 

दस हजार रुपए तक पुरस्कार या पारिश्रमिक दूंगा

---------------

सुरेंद्र किशोर

-----------

दैनिक ‘आज’ के पटना ब्यूरो प्रमुख पारसनाथ सिंह और मैंने मिलकर 

फरवरी, 1977 में जयप्रकाश नारायण से लंबी भेंट वार्ता की थी।

भेंट वार्ता 13 फरवरी, 1977 को हुई।

  16 या 17 फरवरी, 1977 को आज के वाराणसी और कानपुर संस्करणों में प्रमुखता से वह भेंट वार्ता छपी थी।उसे बी बी सी रेडियो ने भी अपने बुलेटिन में उधृत किया था।

   मेरे पास उस ऐतिहासिक इंटरव्यू की काॅपी नहीं है।मैं पिछले कई साल से इसे प्राप्त करने की कोशिश करता रहा हूं।पर,मैं विफल रहा।

शायद उसके लिए किसी को कुछ अधिक प्रयास करने की जरूरत है।

   यदि कोई महानुभाव इस मामले में मेरी मदद करेंगे तो मैं उन्हें पुरस्कार दूंगा ।साथ ही मेरी इंटरव्यू वाली प्रस्तावित पुस्तक में उनके प्रयास की चर्चा रहेगी जो उस इंटरव्यू की फोटो काॅपी हासिल करने में मुझे मदद करेंगे।

   अपने पत्रकारीय जीवन में मैंने दर्जनों बड़ी हस्तियों का इंटरव्यू किया है।उनमें जेपी सबसे बड़ी हस्ती थे।

सारी भेंट वार्ताओं को मिलाकर एक पठनीय पुस्तक बन जाएगी।

पर,जेपी के इंटरव्यू के बिना वह पुस्तक अधूरी ही रहेगी।देखता हूं , मेरी इस विनती 

का मान कौन रख पाते हैं !

-------

8 जुलाई 25    

 


कोई टिप्पणी नहीं: