गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

 बिहार में प्रयोग के तौर पर एक 

ऐसी सब्जी की खेती की शुरुआत 

हुई है जो 82 हजार रुपए प्रतिकिलो 

की दर से विदेश में बिकती है।

.....................................

--सुरेंद्र किशोर -- 

...................................      

  दैनिक ‘प्रभात खबर’,पटना ने आज एक अद्भुत जानकारी दी है।

 बिहार के औरंगाबाद जिले में एक ऐसी सब्जी की खेती हो रही है जो विदेश में 82 हजार रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बिक सकती है।

  अभी उस दर पर वहां बिक भी रही है।

 पश्चिम के कुछ देशों में इसकी खेती पहले से ही होती रही है।

नबी नगर प्रखंड के करमडीह गांव के किसान अमरेश कुमार सिंह प्रयोग के तौर पर यहां यह खेती कर रहे हैं।

वाराणसी स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के कृषि वैज्ञानिक डा.लाल की देखरेख में वे यह खेती कर रहे हैं।

अभी सिर्फ पांच कट्ठे में ही खेती कर रहे हैं।

पौधा बड़ा हो रहा है। 

 यदि यह प्रयोग सफल रहा तो इस देश के किसानों को अपार लाभ मिलेगा !

  याद रहे कि इस सब्जी से दवा व बीयर बनती है।

   इस नए प्रयोग की खूबी यह है कि खेत के छोटे रकबे से भी किसान अच्छी -खासी आय कर सकते हैं।

 उम्मीद है कि प्रभात खबर के औरंगाबाद संवाददाता शुभाशीष पांडेय इस खबर का पीछा करते रहेंगे।

 क्योंकि यदि यह प्रयोग सफल रहा तो इससे भारत के अनेक गरीब किसानों का कायालट हो सकता है।

 ...........................

--सुरेंद्र किशोर-31 जनवरी 21


कोई टिप्पणी नहीं: