रवि शंकर प्रसाद की चेतावनी सराहनीय
.....................................
सोशल मीडिया मंचों पर जारी
गाली-गलौज को तो तत्काल
रोकवाए भारत सरकार
.........................
--सुरेंद्र किशोर--
....................................
केंद्रीय सूचना -प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसााद ने
ट्विटर-फेसबुक को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि
‘‘सोशल मीडिया मीडिया मंचों को इस देश के कानून
का पालन करना ही होगा।’’
केंद्र सरकार व खास कर संबंधित मंत्री का यह रुख सराहनीय है।
फिलहाल मंत्री जी सोशल मीडिया मंचों से कहें कि वे
अपमानजनक व गाली- गलौज वाले शब्दों को प्रतिबंधित कर दें।
वे कम्प्यूटर में ऐसी आॅटोमेटिक तकनीकी व्यवस्था करा दें ताकि गाली -गलौज वाले शब्दों को स्वीकार ही नहीं करे।
मैंने हाल में सोशल मीडिया में कुछ अत्यंत आपतिजनक शब्द देखे हैं।
उनके कुछ नमूने यहां पेश कर रहा हूं।
जैसे-साला,
चुतिया,
बकचोदी,
भांेसरीवाला,
एम.सी.-बी.सी. आदि।
ऐसे कुछ अन्य शब्द तो मैं यहां लिख भी नहीं सकता।
आप उसकी कल्पना ही कर सकते हैं।
इन शब्दों का इस्तेमाल उनके लिए किया जाता है जो किसी के राजनीतिक विरोधी या समर्थक हैं।
सिर्फ उन्हीं शब्दों -शब्दावलियों के प्रयोग की इजाजत सोशल मीडिया मंचों पर मिलनी चाहिए जिनका इस्तेमाल प्रिंट मीडिया करता है या फिर जिनका इस्तेमाल संसद व विधान मंडलों में नियमतः संभव है।
................................
12 फरवरी 21
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें