बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

       अब भी लोकप्रियता के 

      शिखर पर नरेंद्र मोदी

      .......................................    

कोविड ,नकारात्मक आर्थिक उन्नति और चीनी अतिक्रमण के बावजूद ,लोगों का नरेंद्र मोदी पर विश्वास बना हुआ है।

उनकी पार्टी के दक्षिणपंथी एजेंडे के लिए भी समर्थन बढ़ा है।

---राज चेंगप्पा,

  इंडिया टूडे

 3 फरवरी 2021

.........................................

इंडिया टूडे देश का मिजाज सर्वेक्षण,जनवरी 2021 के अनुसार

आज की तारीख में लोक सभा चुनाव हुए तो 

ऐसा रिजल्ट आएगा--

राजग-321 सीटें 

यूपीए-93 सीटें 

अन्य 129 सीटें 

..........................

 मेरी समझ से अन्य कारणों के अलावा अधिकतर मोदी विरोधी

राजनीतिक दल ‘राजनीतिक त्रिदोष’ से मुक्त नहीं हो पा रहे हैं।

उसका लाभ नरेंद्र मोदी को मिल रहा है।

...................

राजनीतिक त्रिदोष हैं-

वंशवाद-परिवारवाद

भ्रष्टाचार 

और तुष्टिकरण।

..................................

मोदी यदि आज भी शीर्ष पर हैं तो

उसके लिए मोदी की खूबियों के साथ-साथ प्रतिपक्ष की खामियां भी जिम्मेदार हैं।

..............................................

नरेंद्र मोदी के बारे में अनेक लोग यह कहते मिल जाएंगे  कि मोदी गलती कर सकता है,किंतु बेईमानी नहीं।

................................

अब देखिए, आगे क्या होता है !!

...........................................

--सुरेंद्र किशोर--3 फरवरी 21

  


कोई टिप्पणी नहीं: