राज्य सभा और लोक सभा टी.वी.
के विलयन से भारी आर्थिक बचत
...................................................
--सुरेंद्र किशोर--
...................................................
निजीकरण से पहले ‘एयर इंडिया’ को प्रतिदिन 20 करोड़ रुपए का घाटा उठाकर चलाया जा रहा था।
एयर इंडिया पर 61 हजार 562 करोड़ रुपए का कर्ज था।
इसमें से आधा कर्ज 110 बड़े जहाज खरीदने के कारण हुआ।
वह खरीद एयर इंडिया के लिए गैर जरूरी थी।
आरोप लगा था कि मन मोहन सिंह सरकार के कार्यकाल में ‘कमीशनखोरों’ के लिए ऐसी खरीद जरूरी मानी गई थी।
उसी तरह लोक सभा टी.वी.और राज्य सभा टी.वी के विलयन से भारी बचत हो रही है।
विलयन से पहले दोनों चैनलों पर सरकार को अलग- अलग जितना खर्च करना पड़ता था,उससे 25 प्रतिशत कम खर्च अब करना पड़ता है।
.......................
21 अक्तूबर 21
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें