शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021

       सिर्फ अच्छी भाषण-शैली 

      जीत की गारंटी नहीं

      ................................................

       --सुरेंद्र किशोर--

      ..........................................

 यदि सिर्फ अच्छी भाषण-शैली ही चुनाव में जीेत की गारंटी 

होती तो न तो अटल बिहारी वाजपेयी कभी चुनाव हारते और न ही तारकेश्वरी सिन्हा।

इन नेताओं के दल भी चुनाव नहीं हारते।

...............................................

चुनाव में जीत के लिए अन्य अनेक 

तत्व महत्वपूर्ण होते हैं -

जैसे -

1.-नेताओं व दलों के सत्कर्म।

2.-सामाजिक,जातीय और सांप्रदायिक आधार 

पर वोट के अनुकूल समीकरण।

3.-प्रतिद्वंद्वी दलों की कमजोरी।

4.-साधन

5.-देश-काल-पात्र की

जरूरतों के अनुुकूल नेता व दल की 

नीतियां-कार्य नीतियां।

आदि आदि........

.....................................

सिर्फ नेता की भाषण-शैली बेजोड़ हो तो

भीड़ जरूर जुटेगी।

पर वोट ???

पता नहीं।

यदा- कदा स्थानीय कारणों से वोट मिल भी जाते हैं,

कभी नहीं भी मिल पाते।

................................

23 अक्तूबर 21  


कोई टिप्पणी नहीं: