उर्वर दिमाग का नकारात्मक इस्तेमाल
......................................
सुरेंद्र किशोर
............................
वैकल्पिक मीडिया खासकर यू ट्यूबर जमात के एक हिस्से को दाद देनी पड़ेगी !
उसके उर्वर दिमाग के लिए।
कतिपय यू ट्यूबर (सब नहीं)रोज सुबह ‘न्यूज बे्रक’ के नाम पर एक झूठ का आविष्कार करता है।
दिन भर उसे चलाता रहता है।
शाम होते -होते उसके झूठ की हवा निकल जाती है।
उसके बावजूद वह अगले दिन के लिए एक नए झूठ के सृजन में लग जता है।
उस झूठ को वह अगले दिन चला देता है।
एक बार फिर मुंह की खाता है।
फिर भी वह हार नहीं मानता।
................................
यह उर्वर दिमाग का दुरूपयोग है।
यदि तुम्हारे पास खबर नहीं मिल रही है तो ‘सूचना के अधिकार’ का इस्तेमाल करो।
वह भी संभव नहीं हो तो बड़े अपराध और भ्रष्टाचार की भुला दी गई कहानियों का फाॅलो अप करो।
यानी यह पता लगाओ कि किसी बड़े अपराध को किस तरह दबा दिया गया है।
भ्रष्टाचार के गंभीर मामले की जांच को किस तरह अधूरा छोड़ दिया गया है।
इससे वैकल्पिक मीडिया की साख भी बढ़ेगी और लोकप्रियता भी।
..................................
12 जून 22
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें