कोरोना तो अभी गया नहीं,ं
उधर से अगली लहर की आहट भी है !
..........................................
सुरेंद्र किशोर
............................
शादी हो या श्राद्ध,
जन्म दिन हो या कोई और समारोह।
कम से कम लोगों को अपने यहां बुलाइए।
क्योंकि कोरोना अभी गया नहीं है।
उधर से अगली लहर की आहट भी आ रही है।
याद है न पहली और दूसरी लहर की की विभीषिका ?!!
बड़े -बड़े वी वी आई पी भी न आॅक्सीजन दिलवा पा रहे थे और न बेड !
.................................
जो लोग कहीं जुटें, वे दो गज की दूरी बनाए रखें।
मुंह से मुंह सटाकर तो कभी बात न करें।
छोटी भीड़ में जाने पर भी मास्क लगाना न भूलें।
यानी, जितने अतिथियों को बुलाना अति आवश्यक हो,सिर्फ उन्हें ही बुलाइए।
कोई न आ पाए तो उस पर नाराज पर होइए।
जान है तो जहान है !
जिन्दगी रहेगी तो एक-एक करके बाद में भी भेंट -मुलाकात होती रहेगी।
...................................
23 जून 22
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें