बुधवार, 8 जून 2022

 डा.राममनोहर लोहिया ने कहा था,‘‘

‘‘संसोपा ने बांधी गांठ ,पिछड़े पावें सौ में साठ।’’

लोहिया जी सभी जातियों -संप्रदायों की महिलाओं को भी पिछड़ा ही मानते थे।

 यानी ,उनका आशय यह था कि साठ प्रतिशत में महिलाओं को भी शामिल किया जाना चाहिए।

.............................................

यदि कोई व्यक्ति पिछड़ा आरक्षण के संदर्भ में लोहिया को उधृत करता है तो वह लोहिया की उपर्युक्त बातों को ध्यान में रखकर ही करे।

..............................

सुरेंद्र किशोर

.....................

पुनश्चः,

बिहार में जाति आधारित गणना करने का निर्णय हुआ है।

इस संदर्भ में देश भर में तरह -तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

एक टी.वी.चैनल पर मैंने वैसी ही एक चर्चा सुनी।

उसमें एंकर साहब लोहिया को गलत ढंग से उधृत कर रहे थे।

...............................

7 जून 22

 


कोई टिप्पणी नहीं: