बुधवार, 19 जुलाई 2023

 यह तो सुप्रीम कोर्ट पर ही निर्भर करेगा कि मानहानि केस को लेकर वह राहुल गांधी के मामले में क्या फैसला करता है।

उसका जो भी निर्णय होगा,सबको मानना ही पड़ेगा।

पर,कैसे निर्णय का चुनावी राजनीति पर कैसा असर पड़ेगा,इसका अनुमान तो हम लगा ही सकते हैं।

यानी, दोषमुक्त होने पर अगला चुनाव ‘‘मोदी बनाम राहुल’’ हो सकता है,यदि प्रधान मंत्री पद के लिए कोई उम्मीदवार ‘‘इंडिया’’इस बीच घोषित न करे।

तब अनेक द्विविधाग्रस्त मतदाताओं को निर्णय करने में आसानी हो जाएगी।

कैसे आसानी होगी,यह समझने के लिए दिमाग पर बहुत जोर डालने की जरूरत नहीं है।

.......................

सुरेंद्र किशोर

जुलाई 23

  

 


कोई टिप्पणी नहीं: