मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023

 इजरायली नागरिकों पर आघात,महिलाओं का अपहरण एवं उनके साथ दुष्कर्म और बच्चों को उठा ले जाने वाले हमास की आतंकी करतूतांे को जायज नहीं ठहराया जा सकता।

जो भी लोग इससे अलग सोचते हैं वे मजहबी कट्टरता में अंधे हो गये हैं।

  --हबीब खान

-----------

दैनिक जागरण,

10 अक्तूबर 23 

--------

इसके अलावा इजरायली महिलाओं के मृत शरीरों के साथ जेहादियों द्वारा किए जा रहे पशुवत व्यवहार की तस्वीरें भी सोशल मीडिया में तैर रही हैं।

मध्य युग में राजस्थान में महिलाओं का जौहर शायद इसी तरह के कुकृत्यों से खुद को बचाने के लिए होता था।

----------

10 अक्तूबर 23


 


कोई टिप्पणी नहीं: