बुधवार, 18 अक्टूबर 2023

 पुलिस को मारोगे तो नहीं बचोगे

---------------

हाल में बिहार के वैशाली जिले में अपराधियों ने एक सिपाही की हत्या कर दी।

उसके तत्काल बाद उस सिपाही के हत्यारा गिरोह के दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मार दिए गए।

------------

सिपाही या पुलिस अफसर के हत्यारे आम तौर पर पुलिस मुठभेड़ में मार दिए जाते हैं।ऐसा लगभग पूरे देश में होता है।

अपवाद के तौर पर ही कोई पुलिस हंता बचा हो।

ऐसा क्यों होता है ?

----------- 

सुरेंद्र किशोर

18 अक्तूबर 23


कोई टिप्पणी नहीं: