शुक्रवार, 13 अक्तूबर 2023

 सिर्फ भूमि का टुकड़ा नहीं बल्कि पूरी दुनिया में 

इस्लामिक शासन 

---------------

हमास कह रहा है कि इजरायल तो सिर्फ शुरुआत,

पूरी दुनिया में हमारा कानून यानी शरीयत लागू होगा

-----------

सुरेंद्र किशोर

-----------

हमास के कमांडर महमूद अल जहर ने कहा है कि इजरायल तो सिर्फ शुरुआत है।

पूरी दुनिया में हमारा इस्लामिक कानून यानी शरीयत लागू होगा।

यानी, हमास की इजरायल से मौजूदा लड़ाई पूरी दुनिया में इस्लामिक शासन लागू करने की शुरूआत है।

हमास के इस बयान से यह साफ है कि 

यह संघर्ष सिर्फ जमीन के उस टुकडे के लिए नहीं है जिसे इजरायल ने ‘कब्जा’ कर रखा है।

    प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल का समर्थन इसीलिए किया है क्योंकि वे जानते हैं कि यह लड़ाई एक दिन हमारे दरवाजे पर भी आ सकती है।

वैसे भारत में सक्रिय पी.एफ.आई.के हिंसक कारनामों के रूप में उसे हम अपने यहां पहले से ही देख भी रहे हैं।

पर,हमारे देश के वोट लोलुप नेता व अतीत जीवी बुद्धिजीवी मानते हैं कि यह संघर्ष जमीन के टुकड़ों के लिए है जिसे इजरायल ने कब्जा कर रखा है।

यह नहीं भी मानते तौभी उसी की मदद में खड़े होते।

तथाकथित सेक्युलर दलों यानी ‘‘इंडिया’’ में कौन सा दल है जो पी.एफ.आई.और उसके राजनीतिक फ्रंट एस.डी.पी.आई. के खिलाफ एक भी बयान देता है ?

जबकि पी.एफ.आई. वर्षों से यह कह रहा है कि हम हथियारों के बल पर भारत में इस्लामिक शासन कायम करेंगे।

-------------

जो लोग इस देश में शांति चाहते हैं,वे हमास के उपर्युक्त बयान पर

गौर करें और अपनी रक्षा के उपाय करें।

कल्पना कर लें कि जो कुछ इजरायल में आज हो रहा है,वह यदि कल भारत में होगा तो आपकी रक्षा में कौन -कौन आगे आएगा और जेहादियों के साथ कौन- कौन खड़ा मिलेगा।

पी.एफ.आई.के राजनीतिक संगठन एस.डी.पी.आई. के साथ इस देश के राजनीतिक दल वोट के लिए तालमेल करते हैं।

हाल के कर्नाटका विधान सभा चुनाव में इन संगठनों ने कांग्रेस की मदद की थी।   

---------

13 अक्तूबर 23


कोई टिप्पणी नहीं: