केंद्रीय मंत्रि परिषद--1973 और 2023 का फर्क !
----------------------
गत 50 साल में सामाजिक समीकरण की दृष्टि से
मंत्रि परिषद की बनावट में कितना फर्क आया ?
--------------------
सुरेंद्र किशोर
--------------
नरेंद्र मोदी मंत्रि परिषद (2023)और इंदिरा गांधी मंत्रि
परिषद (1973)के सदस्यों की सूची यहां पेश है।
------------
इन दोनों मंत्रि परिषदों में से किस में सामाजिक न्याय का अधिक ध्यान रखा गया है और किसमें अपेक्षाकृत कम ?
यह निर्णय आप पर ही छोड़ता हूं।क्योंकि सभी मंत्रियों की सामाजिक पृष्ठभूमि की जानकारी मुझे नहीं है।
----------------
1
-------------
केंद्रीय मंत्रि परिषद-(सन 2023)
---------------
1.-नरेंद्र मोदी-प्रधान मंत्री
2.-राजनाथ सिंह
3.-अमित शाह
4.-नितिन गडकरी
5.-निर्मला सीतारमण
6.-एस.जय शंकर
7.-अर्जुन मुंडा
8.-स्मृति जुबिन इरानी
9.-पीयूष गोयल
10-धर्मेंद्र प्रधान
11.-प्रहलाद जोशी
12.-नारायण तातू राणे
13.-सर्वानन्द सोनोवाल
14.-डा.वीरेद्र कुमार
15.-गिरिराज सिंह
16.-ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया
17.-अश्विनी वैष्णव
18.-पशुपति कुमार पारस
19.-गजेंद्र सिंह शेखावत
20.-किरेन रिजिजु
21.-राज कुमार सिंह
22.-हरदीप सिंह पुरी
23.-मनसुख मांडविया
24.-भूपेंद्र यादव
25.-डा.महेंद्र नाथ पांडेय
26.-परषोत्तम रूपाला
27.-जी.किशन रेड्डी
28.-अनुराग सिंह ठाकुर
29.-राव इन्द्रजीत सिंह
30.-डा.जितेंद्र सिंह
31.-अर्जुन राम मेघवाल
32.-श्रीपद येस्सो नाइक
33.-फग्गन सिंह कुलस्ते
34.-अश्विनी कुमार चैबे
35.-जनरल बी.के.सिंह
36.-कृष्ण पाल
37.-दानवे रावसाहेब दादाराव
38.-रामदास आठवाले
39.-साध्वी निरंजन ज्योति
40.-डा.संजीव कुमार बालयान
41.-नित्यानंद रय
42-पंकज चैधरी
43.-अनुप्रिया सिंह पटेल
44.-डा.सत्यपाल सिंह बघेल
45.-राजीव चंद्रशेखर
46.-सुश्री शोभा करांदलाजे
47.-भानु प्रताप सिंह वर्मा
48.-श्रीमती दर्शना विक्रम जरदोश
49.-वी.मुरलीधरन
50.-श्रीमती मीनाक्षी लेखी
51.-रामेश्वर तेली
52.-कैलाश चैधरी
53.-अन्नपूर्णा देवी
54.-ए.नारायण स्वामी
55.-कौशल किशोर
56.-अजय भट्ट
57.-बी.एल.वर्मा
58.-अजय कुमार मिश्र
59-देवू सिंह चैहान
60.-भगवंत खूबा
61.-कपिल मोरेश्वर पाटिल
62.-प्रतिमा भौमिक
63.-सुभाष सरकार
64.-डा.भागवत किशन राव कराड
65.-डा.राजकुमार रंजन सिंह
66.-डा.भारती प्रवीण पवार
67.-विश्वेश्वर टुडू
68-शांतनु ठाकुर
69.-डा.मंुजपरा महेंद्र भाई
70.-जाॅन बर्ला
71.-डा.एल.मुरुगन
72.-निसिथ प्रामाणिक
-------------
2
-----------------
केंद्रीय मंत्रि परिषद--(सन 1973)
------------------
1.-श्रीमती इंदिरा गांधी--प्रधान मंत्री
2.-उमाशंकर दीक्षित
3.-राम निवास मिर्धा
4.-कृष्ण चंद्र पंत
5.-एफ.एच.मोहसिन
6.-फखरूद्दीन अली अहमद
7.-अन्ना साहब शिंदे
8.-शेर सिंह
9.-वाई.बी.चव्हाण
10.-के.आर. गणेश
11.-अरविंद नेतम
12.-जगजीवन राम
13.-जानकी बल्लभ पटनायक
14.-विद्या चरण शुक्ल
15.-स्वर्ण सिंह
16.-सुरेंद्र पाल सिंह
17.-डी.पी.धर
18.-मोहन धारिया
19.-एच.आर.गोखले
20-नीतिराज सिंह चैधरी
21.-डी.आर.चव्हाण
22.-वेदव्रत बरूआ
23.-मोहन कुमार मंगलम्
24.-सुबोध हंसदा
25.-टी.ए.पै
26.-सुखदेव प्रसाद
27.-सिद्धेश्वर प्रसाद
28.-राज बहादुर
29.-एम.बी.राणा
30.-कर्ण सिंह
31.-श्रीमती सरोजिनी महिषी
32.-सी.सुब्रह्मण्यम
33.-प्रणव कुमार मुखर्जी
34.-जियाउर रहमान
35.-भोला पासवान शास्त्री
36.-ओम मेहता
37.-के.रघुरमैया
38-बी.शंकरानंद
39.-केदारनाथ सिंह
40.-देवकांत बरुआ
41.-दिलबीर सिंह
42.-ललित नारायण मिश्र
43-मोहम्मद शफी कुरैशी
44.-हेमवती नन्दन बहुगुणा
45.-जगन्नाथ पहाड़िया
46.-आर.के खाडिलकर
47.-ए.के.किस्कू
48.-कोंडाजी बासप्पा
49.-नुरुल हसन
50.-सुशीला रोहतगी
51.-डी.पी.यादव
52.-शाहनवाज खान
53.-रघुनाथ रेड्डी
54.-जी.बेंकटस्वामी
55.-डी.पी.चट्टोपाध्याय
56.-ए.सी.जार्ज
57.-के.एल.राव
58.-बाल गोविन्द वर्मा
59.-इंद्र कुमार गुजराल
60.-धर्मवीर सिन्हा
----------------
25 अगस्त 24
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें