रविवार, 25 अगस्त 2024

 (पुरुष) डाक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है।

फिर तो महिला चिकित्सक धरती की देवी कैसे नहीं है ?।

किसी देवी के साथ ऐसा सलूक ?!!

कहते हैं कि डायन भी एक घर बख्श देती है।

पर,राक्षस ??

वह तो किसी को नहीं बख्शता।

पर,लगता है कि हमारे सुप्रीम कोर्ट ने उन राक्षसों के 

कानूनी तरीके से सफाये का रास्ता साफ कर दिया है।

-----------------

साथ ही, एक बात और लगती है।

वह यह कि कभी देश को दिशा देने वाले बंगाल के भद्र लोक का विवेक ताजा घटना के बाद एक बार फिर जग रहा है।

‘‘ममता -मोह’’ कम होने के संकेत साफ हैं।

------------------

क्या एक और ‘‘नन्दी ग्राम’’??

पता नहीं !

---------------

सुरेंद्र किशोर

24 अगस्त 24



















 

कोई टिप्पणी नहीं: