रविवार, 5 जनवरी 2025

 उप मुख्य मंत्री विजय कुमार सिन्हा

 के आश्वासन से खुशी हुई

------------------

सुनिश्चित कीजिए कि अगुवानी-सुल्तानगंज 

जैसा हश्र शेरपुर-दिघवारा पुल का न हो !

----------------

सुरेंद्र किशोर

-----------

बिहार के उप मुख्य मंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि गंगा नदी पर निर्माणाधीन अगुवानी घाट-सुल्तान गंज पुल के ढहने के दोषियों को नहीं छोड़ेंगे।

  वह पुल अब तक तीन बार गिर चुका है।

 निर्माण एजेंसी है-एस.पी.सिंघला।

मंत्री जी के आश्वासन से उम्मीद तो बंधती है।

क्योंकि वे मजबूत आदमी हैं।

शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल को भी सिंगला निर्माण एजेंसी ही बना रही है।

अभी तो उसके पिलर का निर्माण हो रहा है।

खुशी है कि अब तक कोई पिलर नहीं ढहा।

पर, असली टेस्ट होगा--सुपर स्क्रचर के निर्माण के समय।

पूरी उम्मीद है कि मंत्री जी तब तक ‘‘अगुवानी’’ के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुके होंगे।

-----------

मैं अभी जेपी गंगा सेतु से गांव जाता हूं।

शेरपुर- दिघवारा पुल के बन कर तैयार होने की बेचैनी से प्रतीक्षा है।

उम्मीद कर रहा हूं कि मेरे जीवन काल में वह पुल तैयार हो जाएगा !!

   निर्माणाधीन शेरपुर-दिघवारा पुल से गांव जाने में अपेक्षाकृत बहुत कम समय लगेगा।

यदि अगुवानी वालों के खिलाफ सबक सिखाने लायक कार्रवाई हो गयी, तब तो मैं शेरपुर-दिघवारा पुल से यात्रा करूंगा।

अन्यथा, मैं खतरा मोल क्यों लूंगा ?!

यह बात मैं इसलिए कहता हूं क्योंकि इस देश में भ्रष्टों पर कार्रवाई करने वाली शक्तियां जितनी मजबूत हैं,उनसे कई गुना अधिक मजबूत वे शक्तियों हैं जो जाति व पैसे के आधार पर उन्हें बचाती रहती हैं। 

गांव जाने में थोड़ा समय ही तो ज्यादा लगेगा-झेल रहा हूं-आगे भी झेल लूंगा।शेरपुर -दिघवारा पुल को दूर से ही प्रणाम कर लूंगा !!

------------------

4 जनवरी 25


कोई टिप्पणी नहीं: