बुधवार, 22 जनवरी 2025

 बिहार पुलिस के बड़े अफसरों के ध्यानार्थ  

------------------

आज के एक अखबार में यह खबर छपी है कि बिहार पुलिस 

एक फरार आरोपी की तलाश में पटना,वैशाली और समस्तीपुर जिलों में छापेमारियां कर रही है।

  जाहिर है कि पुलिस ने ही अखबार को यह जानकारी दी

होगी।

हर जगह का अखबार नेट पर हर जगह उपलब्ध है।

यह खबर पढ़ने के बाद क्या वह आरोपी किसी चैथे जिले में नहीं भाग जाएगा ?

क्या यह खबर छपवा कर पुलिस

ने आरोपी को आगाह कर दिया कि तीन जिलों में से किसी में  हो तो वहां से भाग जाओ ?यह आरोप लग ही सकता है।

या पुलिस ने यह खबर अपनी लापारवाही या अनुभवहीनता के कारण मीडिया को दे दी ?  

वैसे ऐसी खबरें अक्सर छपती रहती हंै।

अक्सर यह छपता है कि फलां अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए बिहार पुलिस नोयडा गई है।

  किसी अन्य अपराधी को पकड़ने बिहार पुलिस कोलकाता गई है।

क्या ऐसी लापरवाही या साठगांठ पर बिहार पुलिस के बड़े अफसरों ने कभी ध्यान दिया है ?

---------------

सुरेंद्र किशोर

22 जनवरी 25


कोई टिप्पणी नहीं: