मेरे फेसबुक वाॅल से
-------------
पटना की मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण
और जानलेवा जाम
------------
सुरेंद्र किशोर
------------
पटना की सड़कों पर अतिक्रमण होता नहीं है बल्कि करवाया जाता है।मेरा निजी अनुभव तो यही है।
कुछ सरकारी और कतिपय गैर सरकारी तत्व वैसा करवाते हैं।क्योंकि उस काम में काफी ऊपरी आय है।
इधर बिहार सरकार के बड़े -बड़े प्रशासनिक अफसरगण बड़ी -बड़ी बैठकें करके अतिक्रमण हटाने के लिए नये-नये फैसले करते रहते हैं।यह सब वर्षों से होता रहा है।
पर,इस समस्या का अंत कहीं नजर नहीं आता।
समस्या की जड़ तक जब तक पहुंचेंगे नहीं
तो उसका अंत कैसे होगा ?
ऊपरी आय करने वाले कौन -कौन हैं ?
यदि बड़े अफसरों को यह बात नहीं मालूम तो उसकी बाहरी एजेंसियों से गुप्त जांच करवा लीजिए।
इस काम में यदि एस.आई.बी.(आई.बी.)मदद कर दे तो बेहतर होगा।
अन्यथा, मुम्बई के टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान यानी टिस के छात्रों से जांच करवा लीजिए।
----------------------
20 जनवरी 25
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें