बुधवार, 10 नवंबर 2021

   बेटी मांगने की परंपरा

  ................................

बचपन से ही मैं यह छठ गीत सुनता रहा हूं।

‘‘रुनकी झुनकी बेटी मांगी ला,

पढ़ल पंडित दामाद।’’

यानी, स्त्रियां गाती हैं--

रौनकदार, हंसने -बोलने वाली बेटी और पढ़ा -लिखा दामाद मांग रही हूं।

  बेटी मांगने की यह परंपरा लगता है कि सिर्फ बिहार में ही है।

या, कहीं और भी है ?

  ......................................

सुरेंद्र किशोर

10 नवंबर 21  


कोई टिप्पणी नहीं: