राजनीतिक सामान्य ज्ञान पर
आधारित एक अनुमान !
--सुरेंद्र किशोर--
..............................................
लगता है कि ममता बनर्जी काफी जल्दीबाजी में हैं।
वह चाहती हैं कि कांग्रेस उन्हें अभी से ‘पी.एम.
कैंडीडेट’ घोषित कर दे।
ताकि, उन्हें देशव्यापी दौरे के लिए पर्याप्त समय मिल जाए।
वैसे मेरा यह सिर्फ अनुमान ही है और कुछ नहीं।
पर, दूसरी ओर यह भी लग रहा है कि कांग्रेस ऐसा नहीं करने जा रही है।
कांगे्रेस के शीर्ष नेतृत्व को उनके बड़े -बुजुर्ग सिखा गए हंै कि चुनाव से पहले पी.एम.का उम्मीदवार किसी और को घोषित मत करना।
चाहे चुनाव-बाद जो भी करना पड़े !
यह भी मेरा अनुमान ही है।
हम पत्रकारों को अनुमान के घोड़े दौड़ाने से भला कौन रोक सकता है !
अब देखना है कि आने वाले दिनों में राजनीतिक ऊंट और हाथी किस करवट बैठते हंै !
या फिर 2024 के लोस चुनाव से ठीक पहले तक कन्फ्यूजन ही बना रहता है !!
वैसे उससे पहले अगले साल मिनी महाभारत तो उत्तर प्रदेश में होने वाला है।
......................................
5 नवंबर 21
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें