शुक्रवार, 5 नवंबर 2021

      पुनरावलोकन

     .........................

मजाक में कही गई बात सच निकली

  .......................................

   --सुरेंद्र किशोर--

  ..........................................    

   मुख्य मंत्री अब्दुल गफूर ने बिहार विधान सभा में  कहा कि सोशलिस्ट पार्टी के  एक विधायक (उनका इशारा कर्पूरी ठाकुर की ओर था)हस्त रेखा विशेषज्ञ के यहां गये थे।

   उस विश्ेाषज्ञ ने विधायक से कहा कि यदि आप निर्धारित समय से पहले विधान सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे तो आप अगली बार मुख्य मंत्री बन जाएंगे।

   संयोग से सन 1977 में यह बात सही भी हो गई।

  कर्पूरी ठाकुर मुख्य मंत्री बन गये।

...................................................

 हालांकि गफूर ने यह बात हंसी -मजाक में कही थी।

  याद रहे कि उन दिनों बिहार में जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में आंदोलन चल रहा था।

जेपी ने विधायकों से अपील की थी कि आप सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दें।

  कर्पूरी ठाकुर सहित अनेक प्रतिपक्षी सदस्यांे ने इस्तीफा दे दिया।

कुछ प्रतिपक्षी सदस्यों ने नहीं भी दिया।

....................................

4 नवंबर 21



कोई टिप्पणी नहीं: